![CSK vs RR: रॉयल्स और किंग्स के टक्कर, उथप्पा को मिल सकता है CSK प्लेइंग XI में जगह, जानें कौन किसपर है भारी](https://c.ndtvimg.com/2021-04/8l1quuvo_csk-vs-rr_625x300_19_April_21.jpg)
CSK vs RR: रॉयल्स और किंग्स के टक्कर, उथप्पा को मिल सकता है CSK प्लेइंग XI में जगह, जानें कौन किसपर है भारी
NDTV India
Chennai vs Rajasthan, 12th Match IPL 2021: तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai SuperK ings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को जब यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी तो उनकी कोशिश इसी लय को जारी रखने की होगी
Chennai vs Rajasthan, 12th Match IPL 2021: तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai SuperK ings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को जब यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी तो उनकी कोशिश इसी लय को जारी रखने की होगी. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की, दोनों टीमों का प्रतिद्वंद्वियों को हराने का तरीका अलग अलग रहा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आसान जीत दर्ज की तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवर में जीत से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो अंक जुटाये. दोनों टीमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिये दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी.More Related News