
CSK vs RCB: अंबाती रायडू ने एक हाथ से पकड़ा सीजन का बेस्ट कैच, फैंस बोले- 'उड़ता रायडू'
ABP News
IPL में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में CSK के अंबाती रायडू ने एक शानदार कैच पकड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स के 36 वर्षीय खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. IPL में मंगलवार को RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने यह कैच पकड़ा है. इस कैच के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें 'उड़ता रायडू' का नाम दिया जा रहा है.
Ambati Rayudu Just took the catch of the season #Rayudu #CSKvsRCB #IPL2022 #Cskforever @roydoaumbeti pic.twitter.com/ukI9ynwBXK
More Related News