CSK vs MI: गायकवाड़ ने MI के खिलाफ इनिंग्स को बताया अब तक की सर्वश्रेष्ठ, धोनी और टीम मैनेजमेंट को दिया क्रेडिट
ABP News
Chennai vs Mumbai: सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने कल मुंबई के खिलाफ नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्हें अपनी इस मैच विनिंग पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया.
Chennai vs Mumbai: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के पहले मुकाबले में कल चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस 20 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पॉवरप्ले खत्म होते होते चार विकेट गंवा दिए थें. ऐसे में युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने असाधारण बल्लेबाजी और टेंपरामेंट दिखाते हुए एक छोर से टीम की कमान संभालें रखी. नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर गायकवाड़ सीएसके की इस जीत के हीरो साबित हुए. गायकवाड़ ने इस पारी को अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है. साथ ही में उन्होंने कप्तान एमएस धोनी और टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट को अपनी सफलता का श्रेय दिया है.
'प्लेयर ऑफ द मैच' रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह के दबाव में हम थे उस हिसाब से ये अब तक की मेरी सबसे टॉप इनिंग हैं. शुरुआत में रन बनाने के लिए मुझे खासी मशक़्कत करनी पड़ी. 10-12 ओवरों तक मेरा लक्ष्य विकेट बचाए रखने का था. इसके बाद मेरी नजरें टीम को 120 से 130 रनों तक ले जाने की थी. मैच के अंतिम ओवरों में हमारी मेहनत रंग लाई और 140 से 150 का स्कोर पॉसिबल नजर आने लगा."