
CSK vs DC: रैना ने खेली धुआंधार पारी, तूफानी अर्धशतक जमाकर गेंदबाजों का किया बुरा हाल..देखें Video
NDTV India
CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के स्टार दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने तूफानी बल्लेबाजी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया. रैना ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया और दिल्ली के गेंदबाजों को खूब धुनाई की. 698 दिन के बाद आईपीएल (IPL) खेलते हुए रैना ने अपने पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी की एक हर एक गेंदबाजों की धुनाई की
CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के स्टार दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने तूफानी बल्लेबाजी खेलकर फैन्स का दिल जीत लिया. रैना ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाया और दिल्ली के गेंदबाजों को खूब धुनाई की. 698 दिन के बाद आईपीएल (IPL) खेलते हुए रैना ने अपने पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी की एक हर एक गेंदबाजों की धुनाई की. अश्विन से लेकर स्टॉयनिस जैसे गेंदबाजों पर सुरेश रैना कहर बनकर टूटे और बड़े से बड़े शॉट खेलते नजर आए. रैना ने अपने आईपीएल करियर का 39वां अर्धशतक जमाया. सुरेश रैना ने आतिशी पारी खेलकर शानदार वापसी की है. बता दें कि निजी कारणों के चलते रैना आईपीएल 2020 नहीं खेल पाए थे. लेकिन आईपीएल के 14वें सीजन में अपना पहला मैच खेलते ही रैना ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोशल मीडिया पर रैना की आतिशी पारी की खूब तारीफ हो रही है.More Related News