
CSK vs DC: चेन्नई के खिलाफ युवा आवेश खान का सच हुआ तीन साल पुराना बड़ा सपना, बॉलर ने किया खुलासा
NDTV India
IPL 2021: आवेश ने कहा कि अब जबकि माही भाई ने काफी लंबे समय से प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेली है, तो हमने पर दबाव बनाने की रणनीति बनायी थी. और इसी दबाव के कारण मैं विकेट लेने में सफल रहा. आवेश बोले कि मैं पहले मैच में अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं और भी ज्यादा इस बात से खुश हूं कि टीम जीतने में सफल रही.
एक दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिली हार में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Capitals) के गेंदबाज आवेश खान बहुत ज्यादा गदगद हैं और मानो उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनका बड़ा सपना सच हो गया है. घरलेू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले 24 साल के आवेश खान ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. अगर दिल्ली यह मुकाबला सात विकेट से जीतने में सफल रहा तो, आवेश का योगदान अहम रहा. हां, यह बात अलग है कि यह पृथ्वी और धवन की आतिशी बल्लेबाजी में छिप सा गया.More Related News