CSK IPL Champion 2021: पहले Watson और अब Du Plessis, चेन्नई के लिए IPL फाइनल में रहता है Overseas Players का बोलबाला
ABP News
CSK IPL Champion: साल 2018 में शेन वॉटसन ने शानदार शतक लगाकर CSK को खिताब जिताया था. वहीं इस साल ये काम फाफ डू प्लेसिस ने किया है. इसके अलवा मोईन अली ने भी कल के मैच में विस्फोटक पारी खेली.
CSK IPL Champion: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. इस शानदार मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से मात देकर अपना चौथा IPL खिताब जीता. साथ ही CSK ने KKR के हाथों 2012 के सीजन में मिली हार का बदला भी लिया. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड की बात करें यो IPL फाइनल में CSK की पारी में ओवरसीज प्लेयर्स (Overseas Players) का बोलबाला रहा है.
साल 2018 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने शानदार शतक लगाकर CSK को खिताब जिताया था. वहीं 2019 में भी वॉटसन ने शानदार पारी खेल लगभग अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी थी. इस साल ये काम फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने किया है. इसके अलवा मोईन अली (Moeen Ali) ने भी विस्फोटक पारी खेली.