CSK IPL Champion 2021: क्या अगले साल भी CSK की कप्तानी करते नजर आएंगे धोनी? दिया ये जवाब
ABP News
Dhoni's Future as CSK Captain: कप्तान एमएस धोनी ने CSK के साथ अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद ऐसा लगता है कि माही अगले साल एक बार फिर टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
Dhoni as CSK Captain: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खिताबी जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फ्रेंचाइजी के साथ अपने भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद ऐसा लगता है कि माही अगले साल एक बार फिर CSK की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. पिछले साल से लेकर अब तक IPL में धोनी का बल्ला लगभग खामोश ही रहा है. जिसके बाद उनके अगले साल पीली जर्सी में नजर आने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था. हालांकि कैप्टन कूल (Captain Cool) ने इस बार अपना चौथा IPL खिताब जीत लगभग सभी अटकलों को विराम दे दिया है.
मैच के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने धोनी से अगले साल CSK के कप्तान के तौर पर उनकी वापसी पर सवाल पूछा. जवाब में धोनी ने कहा, "सवाल ये नहीं है कि मैं अगले साल चेन्नई के लिए खेलूंगा या नहीं. सवाल ये है कि टीम के लिए बेस्ट क्या है. हमें ऐसी टीम की ओर देखना है जो अगले दस सालों तक इसको आगे लेकर जा सकती है. हमें ये देखना है कि टीम के हित में क्या है."