
Cryptocurrency: क्या आप भी क्रिप्टोकरेंसी में करते हैं निवेश? तो जान लीजिए टैक्स से जुड़ी ये बड़ी बात; वरना होगी परेशानी
Zee News
Cryptocurrency: आजकल कई लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं. इससे कई लोगों ने खूब कमाई भी की है. अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. जब से सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी से बैन हटाया है तभी से ही इस पर टैक्स लगने के कयास शुरू हो गए थे.
नई दिल्ली. भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे बिजनेस और इनकम के कई नए अवसर खुल गए हैं. कुछ लोग कम दिनों में ज्यादा पैसे कमाने की फिराक में रहते हैं और क्रिप्टोकरेंसी में इंवेस्ट करते हैं, वहीं कुछ लोग इस]से रेस्तरां और दुकानों में पेमेंट (Payment) के रूप में इस्तेमाल करते हैं. अभी इस बात में काफी संदेह है कि सरकार इस क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स (Tax on Cryptocurrency) कैसे लगाएगी. सरकार द्वारा पहले क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाया गया उसके बाद इसे बिजनेस में इस्तेमाल करने की अनुमति देने के कदम ने संदेह को और ज्यादा बढ़ा दिया है.
2018 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को बिटकॉइन, एथेरियम, डॉगकोइन और इन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन की सुविधा को बैन कर दिया था. बाद में, 2020 की शुरुआत में, सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल की अनुमति दे दी. इसके बाद भी अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को कानूनन मुद्रा का दर्जा नहीं मिला है. आरबीआई ने कहा है कि वह क्रिप्टोकरेंसी पर काम कर रहा है और सावधानी के साथ आगे बढ़ेगा.