
Crypto Market Crash: क्रिप्टो मार्केट में हाहाकार, बिटकॉइन में 22 प्रतिशत की गिरावट, 1 बिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरंसी की बिक्री
ABP News
Bitcoin News: शनिवार को क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में भारी गिरावट देखी गई. 9.20 बजे (GMT) बिटकॉइन करीब 12 प्रतिशत गिरकर 47,495 अमेरिकी डॉलर पर लुढक गया. दिन का नुकसान 22 प्रतिशत रहा.
Bitcoin Rate: क्रिप्टोकरंसी मार्केट में कब क्या हो जाए, कोई नहीं कह सकता. शनिवार को क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में भारी गिरावट देखी गई. 9.20 बजे (GMT) बिटकॉइन करीब 12 प्रतिशत गिरकर 47,495 अमेरिकी डॉलर पर लुढक गया. सत्र के दौरान और गिरते हुए वह 41, 965 अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया. यानी पूरे दिन का जो नुकसान हुआ, वह 22 प्रतिशत हो गया. क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट के बाद एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क से जुड़ा सिक्का भी 10% से अधिक गिर गया.
क्रिप्टोक्यूरेंसी डेटा प्लेटफॉर्म Coingecko के मुताबिक उसके द्वारा ट्रैक किए गए 11,392 कॉइन्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 15% गिरकर $ 2.34 ट्रिलियन हो गया. पिछले महीने ही इस वैल्यू ने उस वक्त 3 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था, जब बिटकॉइन ने 69000 अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा (51.96 लाख) का रिकॉर्ड बनाया था.