
Crying Benefits: रोने का एक-एक फायदा आपको हैरान कर देगा, जानें
Zee News
अगर आप सोचते हैं कि रोना आपकी सेहत के लिए बुरा है, तो पढ़ें ये फायदे
अभी तक आप ने हंसने और मुस्कुराने के फायदे सुने होंगे, लेकिन रोने से भी कई फायदे मिलते हैं. रोना एक आम क्रिया है, जो विभिन्न भावों के कारण उत्पन्न होती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि रोना आपके दिमाग और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद (Rone ke fayde) होता है. आपको यह भी जानकर हैरत होगी कि इंसान के आंसू तीन तरह के हो सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आंसू के प्रकार और रोने से मिलने वाले स्वास्थ्य फायदों (Health benefits of Crying) के बारे में जानते हैं. ये भी पढ़ें:More Related News