Cruise Drugs Case: मुंबई में एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर NCB ने की छापेमारी, एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया
ABP News
Mumbai Cruise Drugs Case: एनसीबी आज मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है.
Mumbai Cruise Drugs Case: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ़्तारी के बाद से एनसीबी (NCB) की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इसी कड़ी में एनसीबी आज (शनिवार) मुंबई के बांद्रा इलाके में छापेमारी कर रही है. आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद से एनसीबी कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. इससे पहले नाइजीरियाई नागरिक चिनेदु इग्वे को अंधेरी से बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक्स्टसी की 40 गोलियां बरामद हुई थीं. इस मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने एक प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है. इसी बीच एक और ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया गया है. एनसीबी अब ड्रग्स पेडलर से और जानकारी जुटा सकती है. इससे पहले किला कोर्ट ने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी. एनसीबी ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें इस मामले में और जानकारियां जुटानी है.