Cruise Drugs Case: पूर्व अटॉर्नी जनरल ने की आर्यन खान की पैरवी, जाने कौंन हैं मुकुल रोहतगी
ABP News
Cruise Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की ओर से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने मंगलवार को कोर्ट में पैरवी की. फिलहाल आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई है.
Cruise Drugs Case: मुंबई के क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान को मंगलवार को भी ज़मानत नहीं मिली. पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने मंगलवार को कोर्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की ओर से पैरवी की. आर्यन की जमानत पर सुनवाई के लिए मुकुल रोहतगी बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश होने के लिए सोमवार देर रात मुंबई पहुंचे थे.
फिलहाल क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष वकीलों के दल में मुकुल रोहतगी भी शामिल हो गए हैं. जिसमें पहले से ही सतीश मानेशिंदे और अमित देसाई जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के दौरान आर्यन को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. कौन हैं मुकुल रोहतगी