
Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर सईल ने समीर वानखेडे पर लगाया 8 करोड़ की वसूली का आरोप, वानखेड़े बोले-मुझे फंसाने की कोशिश
ABP News
Mumbai Cruise Drugs Case:महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर एनसीबी ने कहा- हमारे मुंबई जोनल यूनिट के डायरेक्टर समीर वानखेडे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
Allegations On Sameer Wankhede: क्रूज ड्रग्स केस में अब तक पूरी कहानी तीन चेहरों के इर्द गिर्द घूम रही थी. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे, आर्यन खान और अनन्या पांडे. लेकिन अब मामले में एक ऐसे किरदार की एंट्री हुई है, जिसने कहानी को नया मोड़ दे दिया है. उस किरदार के बारे में जानने से पहले आप इस शख्स के बारे में जान लीजिए. ये हैं के पी गोसावी. आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले के अहम गवाह. गोसावी की आर्यन खान के साथ ली हुई सेल्फी वायरल हुई थी. फिर आर्यन को पकड़े जाने के बाद गोसावी ही आर्यन को ले जाते हुए दिखा. आर्यन केस में जो नया किरदार सामने आया है उसका नाम है प्रभाकर सईल. जो गोसावी का प्राइवेट बॉडीगार्ड है. प्रभाकर भी प्रभाकर ने बकायदा एक एफिडेविट देकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रभाकर सईल के सनसनीखेज आरोप