![Cruise Drugs Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB की SIT को अब तक क्या मिला? चार्जशीट के लिए मांगा और वक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/5c31f9b0cb420355c739ffad114ad3cf_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cruise Drugs Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB की SIT को अब तक क्या मिला? चार्जशीट के लिए मांगा और वक्त
ABP News
क्रूज़ ड्रग्स मामले में 2 अप्रैल तक एनसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को कोर्ट में चार्जशीट दायर करनी थी, लेकिन जांच दल ने अब और 90 दिनों का वक्त मांगा है.
आर्यन खान क्रूज़ ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी की एसआईटी ने मुंबई सेशन कोर्ट से चार्जशीट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है. 2 अप्रैल तक इस मामले में एनसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को कोर्ट में चार्जशीट दायर करनी थी, लेकिन जांच दल ने अब और 90 दिनों का वक्त मांगा है.
दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात को तत्कालीन मुंबई ज़ोन के प्रमुख समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी की टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज़ पर छापा मारा था और दावा किया था कि क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी. इस मामले में तब आर्यन खान को हिरासत में लेने से केस हाई प्रोफाइल हो गया था.
More Related News