
Crude Oil Price: भारत के लिए राहत की खबर, कच्चे के दामों में आई 13 फीसदी की बड़ी गिरावट
ABP News
Crude Oil Price Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा था वो गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है.
Crude Oil Price: पेट्रोल डीजल के दामों ( Petrol Diesel Price ) में बढ़ोतरी की आशंका से डरे, देशवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ( Crude Oil ) के दामों में बड़ी गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम जो 130 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा था जो अब गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है.
कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावटब्रेंट फ्यूचर ( Brent Future) पर कच्चे तेल की कीमत 13 फीसदी घटकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. दरअसल संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) जो तेल उत्पादक देशों का का संगठन ओपेक (OPEC) देशों का सदस्य है वो कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करेगा. अगर ऐसा हुआ तो सप्लाई में कमी को भरने में मदद मिलेगी. क्योंकि एक तो रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते सप्लाई बाधित हुई है वहीं अमेरिका ने रूस से तेल आयात पर रोक लगा दिया है जिसके कच्चे तेल में कमी की आशंका जताई जा रही है.