CRPF Raising Day: गृह मंत्री अमित शाह ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- सुरक्षाबलों ने पाया आतंकवाद पर काबू
ABP News
CRPF के 83वें स्थापना दिवस पर जवानों को संबोधित करते हुये गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि CRPF की वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाई जायेगी.
आज जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मौलाना आजाद स्टेडियम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)का 83वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये यहां पहुंचे हुए हैं. गृहमंत्री शाह ने जवानों को संबोधित करते हुये कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के भारत के प्रधान मंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी उपलब्धि वह अपार सफलता है जो हमारे बलों ने राज्य में आतंकवाद को नियंत्रित करने में हासिल की है. इस कार्यक्रम में परेड का निरिक्षण करने के बाद वहां मौजूद जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुये गृहमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि CRPF की वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाई जायेगी. इसके पीछे का उद्देश्य ये है कि देश और सीमाओं की सुरक्षा में लगे हुए जवान देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से आत्मीय संबंध बनायेंगे.