
CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह को मिला NIA का अतिरिक्त प्रभार, YC मोदी की लेंगे जगह
ABP News
एनआईए डीजी के तौर पर वाईसी मोदी ने लगातार तीन सालों से ज्यादा समय तक कार्य किया और उनके कार्यकाल के दौरान एनआईए ने अनेक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया.वाईसी मोदी के कार्यकाल में ही एनआईए ने सीआरपीएफ के 40 जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की घटना के राज को सफलतापूर्वक समझाया.
नई दिल्ली: सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. कुलदीप सिंह यह कार्यभार 1 जून से संभाल लेंगे, क्योंकि वर्तमान एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी 31 मई 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. माना जा रहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद केंद्र सरकार उन्हें अन्य किसी महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति दे सकती है. वाईसी मोदी ने एनआईए ने अनेक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दियाMore Related News