CRPF के डीजी बोले, बंधक जवान के मामले में सरकार के निर्देश पर कार्रवाई, हिडमा हर बार नहीं बचेगा
NDTV India
CRPF डीजी कुलदीप सिंह से NDTV को बताया कि ये ऑपरेशन फेल नहीं था. किसी भी तरह से चूक नही थी. हमें खबर थी कि नक्सलियों की मौजूदगी वहां है, उसी हिसाब से प्लानिंग की गई. जब वहां से लौट रहे थे, तब लौटते वक्त घात लगाकर इन पर हमला हुआ.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले पर सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह (Director General of CRPF) ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद एक लापता जवान के नक्सलियों के हाथों बंधक होने पर भी सोशल मीडिया में खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि माओवादी सरकार के साथ मध्यस्थों के जरिए अपनी मांगें मनवाने की कोशिश में हैं. इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह से NDTV संवाददाता राजीव रंजन ने बात की.More Related News