CrPC Section 32: जानिए, क्या है सीआरपीसी की धारा 32?
AajTak
सीआरपीसी (CrPC) की धारा 32 (Section 32) शक्तियां प्रदान करने का ढंग (Manner of conferring powers) के बारे में बताती है. तो चलिए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 32 (Section 32) क्या कहती है?
Code of Criminal Procedure यानी दंड प्रक्रिया संहिता में कोर्ट (Court) के आदेश (Order) और फैसलों (Verdict) से जुड़ी प्रक्रिया (Procedure) और उनसे जुड़े प्रावधान (Provision) मिलते हैं. ऐसे ही सीआरपीसी (CrPC) की धारा 32 (Section 32) शक्तियां प्रदान करने का ढंग (Manner of conferring powers) के बारे में बताती है. तो चलिए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 32 (Section 32) क्या कहती है?
सीआरपीसी की धारा 32 (CrPC Section 32) दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) की धारा 32 (Section 32) 'शक्तियां प्रदान करने का ढंग' (Mode of conferring powers) बताती हैं. जिसमें इसका प्रावधान (Provision) भी किया गया है. CrPC की धारा 32 के मुताबिक -
(1) इस संहिता के अधीन शक्तियां प्रदान (Conferring Powers) करने में, यथास्थिति, उच्च न्यायालय (High Court) या राज्य सरकार (State Government) व्यक्तियों को विशेषतया नाम से (Specially by name) या उनके पद के आधार पर (by virtue of their position) अथवा पदधारियों के वर्गों को साधारणतया उनके पदीय अभिधानों से (or classes of incumbents generally by their official designations), आदेश द्वारा (by order), सशक्त कर सकती (can empower) है.
(2) ऐसा प्रत्येक आदेश (Every such order) उस तारीख (Date) से प्रभावी (Effect) होगा, जिस तारीख को वह ऐसे सशक्त किए गए व्यक्ति को संसूचित किया जाता (communicated to the person so empowered) है।
इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 31: जानें, क्या होती है सीआरपीसी की धारा 31?
क्या होती है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.