CrPC Section 135: आदेश का पालन करने या कारण बताने से संबंधित है ये धारा
AajTak
सीआरपीसी की धारा 135 (Section 135) में उस व्यक्ति के बारे में प्रावधान किया गया है, जिसे आदेश का पालन करने या कारण बताने के लिए संबोधित किया जाता है. आइए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 135 इस बारे में क्या बताती है?
Code of Criminal Procedure: न्यायलय (Court) और पुलिस (Police) से संबंधित कई प्रकार के प्रावधान (Provision) दंड प्रक्रिया संहिता में मिलते हैं, जिनका प्रयोग आवश्यकतानुसार किया जाता है. इसी प्रकार सीआरपीसी की धारा 135 (Section 135) में उस व्यक्ति के बारे में प्रावधान किया गया है, जिसे आदेश का पालन करने या कारण बताने के लिए संबोधित किया जाता है. आइए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 135 इस बारे में क्या बताती है?
सीआरपीसी की धारा 135 (CrPC Section 135) दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure 1973) की धारा 135 (Section 135) में उस व्यक्ति के बारे में बताया गया है, जिसे आदेश का पालन करने या कारण बताने के लिए संबोधित किया जाता है. CrPC की धारा 135 के मुताबिक, जिस व्यक्ति को आदेश संबोधित है बह उसका पालन करेगा या कारण दर्शित करेगा-
वह व्यक्ति (Person) जिसके विरुद्ध ऐसा आदेश (Order) दिया गया है, (क) उस आदेश द्वारा निदिष्ट कार्य (Assigned task) उस समय के अंदर और उस रीति (Manner) से करेगा जो आदेश में विनिर्दिष्ट (Specified in the order) है. अथवा (ख) उस आदेश के अनुसार (Accordance with such order) हाजिर (Appear) होगा और उसके विरुद्ध कारण दर्शित (Show cause) करेगा.
इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 134: आदेश की तामील या अधिसूचना से जुड़ी है सीआरपीसी की धारा 134
क्या है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.
1974 में लागू हुई थी CrPC सीआरपीसी के लिए 1973 में कानून (Law) पारित किया गया था. इसके बाद 1 अप्रैल 1974 से दंड प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी (CrPC) देश में लागू हो गई थी. तब से अब तक CrPC में कई बार संशोधन (Amendment) भी किए गए है.
हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू पूजा स्थल होने की याचिका कोर्ट में दायर की थी. याचिका पर बुधवार को अजमेर पश्चिम सिविल जज सीनियर डिविजन मनमोहन चंदेल की कोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान वादी विष्णु गुप्ता के वाद पर न्यायाधीश मनमोहन चंदेल ने संज्ञान लेते हुए दरगाह कमेटी ,अल्पसंख्यक मामलात व एएसआई को समन नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी , वरना एकनाथ शिंदे यूं ही नहीं छोड़ने वाले थे महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी का मोह. जिस तरह एकनाथ शिंदे ने सीएम पद के लिए अचानक आज सरेंडर किया वह यू्ं ही नहीं है. उसके पीछे उनकी 3 राजनीतिक मजबूरियां तो स्पष्ट दिखाई देती हैं. यह अच्छा है कि समय रहते ही उन्होंने अपना भविष्य देख लिया.
उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सरकार ने कार्यालय में 45 दिन पूरे कर लिए हैं, मुख्यमंत्री, मंत्री अभी भी अपने अधिकार, विभिन्न विभागों के कामकाज के संचालन के लिए निर्णय लेने की शक्तियों से अनभिज्ञ हैं, शासन की संरचना पर स्पष्टता लाने के लिए, गृह मंत्रालय जल्द ही जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार की शक्तियों को परिभाषित करेगा.
महेश जेठमलानी, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील, अडानी समूह और इसके चेयरमैन गौतम अडानी के समर्थन में आए हैं. अमेरिकी आरोपों को भारतीय आर्थिक विकास में बाधा मानते हुए, उन्होंने इसे साजिश बताया. कांग्रेस को भी राजनीतिक लाभ के लिए आरोप उठाने की आलोचना की. इस मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को भारत के आर्थिक हितों के खिलाफ बताया.