![Crown सिरीज में इस एक्ट्रेस ने 'Princess Diana' की रिवेंज ड्रेस का किया ऐसा रिक्रिएशन, देख कर उड़ गए फैंस के होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/01839d2bfcc87dddc3ca747eff188992_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Crown सिरीज में इस एक्ट्रेस ने 'Princess Diana' की रिवेंज ड्रेस का किया ऐसा रिक्रिएशन, देख कर उड़ गए फैंस के होश
ABP News
Diana In'Crown': सर्पेटाइन गैलरी की पार्टी में डायना ने कट ड्रेस पहनकर सनसनी फैला दी थी. जो किसी भी ब्रिटिश रॉयल फैमिली में कभी नहीं देखा गया. डायना के इसी लुक को दुनिया भर में रिवेंज ड्रेस कहा गया.
Diana In'Crown': नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक सिरीज है क्राउन (Crown), जो ब्रिटिश रॉयल फैमिली की अलग अलग जनरेशन की कहानी बताती है. अब इसका 5वां सीजन आ रहा है. जो दुनिया की एक ऐसी चहेती राजुकमारी की कहानी है, जिनका उठना-बैठना, हंसना-रोना, कपड़े, बातें, मतलब हर किस्सा किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह था. उसके जिक्र से दुनिया कभी थकती नहीं. उस राजकुमारी का नाम था-प्रिंसेस डायना. क्राउन के 5वें सीजन में एलिजाबेथ देबिकी (Elezabeth Debicki) प्रिंसेस डायना का किरदार निभाते नजर आएंगी. इस सीजन में प्रिंसेस डायना और प्रिंस चार्ल्स के नाकामयाब शादी को दिखाया जाएगा. इसी बीच एक्ट्रेस एलिजाबेथ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो डायना के रिवेंज ड्रेस वाले किस्से का रिक्रिएशन हैं.
My jaw is on the floor at these pictures of #elizabethdebicki filming in #diana’s revenge dress.The resemblance is uncanny. Wasn't Debicki born to play #PrincessDiana ? pic.twitter.com/0Ahnis5QRb