Cross Examination Of Sachin Vaze: सचिन वाजे से हुई पूछताछ, अनिल देशमुख को लेकर किया बड़ा खुलासा
ABP News
Sachin Vaze before Chandiwal Commission: चांदीवाल कमीशन की इंक्वायरी में संजीव पलांडे के वकील शेखर जगताप ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से क्रॉस एक्जामिनेशन के दौरान कई सवाल पूछे.
Sachin Vaze Before Chandiwal Commission: मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने पत्र में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने पत्र में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और पीएस संजीव पलांडे पर वसूली से जुड़े आरोप लगाए थे. इस संदर्भ में चल रही चांदीवाल कमीशन की इंक्वायरी में संजीव पलांडे के वकील शेखर जगताप ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से क्रॉस एक्जामिनेशन के दौरान कई सवाल पूछे. जिसके दौरान सचिन वाजे ने दो महत्वपूर्ण बातें बताई है. इसमें से एक की जब वो पुलिस सेवा से निलंबित था तब उसे अनिल देशमुख ने अर्जी देने को कहा था वाजे के इस जवाब पर जगताप ने पूछा की उनके पास इसका कोई सबूत है जिसपर वाजे ने जवाब दिया, नहीं.
इस मामले में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात थी की क्या संजीव पलांडे ने उन्हें कभी भी पैसे लाने के संदर्भ में कुछ निर्देश दिए थे क्या जिसपर वाजे ने कहा, कभी नहीं दिए थे.