![Crop Damage: फसल बर्बादी के लिए दिल्ली के किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/dcf392a8fd54897cfb3fd438c8a3c1a0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Crop Damage: फसल बर्बादी के लिए दिल्ली के किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार
ABP News
Delhi Crop Damage News: दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. सरकार की ओर से फसल की बर्बादी होने पर किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाएगा.
Delhi News: बेमौसम बारिश के चलते दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में किसानों की फसल बर्बाद हुई है. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान भी हुआ है. दिल्ली में किसानों के को राहत देते हुए दिल्ली सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि बर्बाद हुई किसानों की फसलों का 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिल्ली सरकार देगी. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर किसानों के खाते में मुआवजा पहुंच जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि बारिश की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और वो बहुत दुखी हैं. मैं अपने दिल्ली के सभी किसानों से कहना चाहता हूं कि आपको दुखी होने की बिल्कुल जरुरत नहीं है. हम आपकी हर मुसीबत में आपके साथ खड़े हैं. पिछले सात साल में जबसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से जब भी ऐसा मौका आय कि किसी वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हुईं हमने हर बार 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया.