
Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने
ABP News
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो ने ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई का रिकॉर्ड तोड़ा.
मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. इंटरनेशनल फुटबॉल में रोनाल्डो सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो ने ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई का सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. रोनाल्डो ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोनाल्डो के दो गोल की बदौलत पुर्तगाल ने आयरलैंड को 2-1 से मात दी. पुर्तगाल की जीत का अंतर 3-1 हो सकता था लेकिन रोनाल्डो पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दिल नहीं कर पाए.More Related News