Crime show देखकर आया आइडिया, 10 साल के मासूम ने रची खुद के किडनैप की कहानी
AajTak
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बच्चे ने स्कूल से बंक मारा था. घर वाले डांटेंगे इसलिए उसने झूठी कहानी रची. बच्चा टीवी पर क्राइम शो देखता था. इसलिए उसके मन में एक कहानी का आइडिया आया. उसने खुद के अपहरण होने की बात कही.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक 10 साल के बच्चे ने हैरान कर देने वाला काम किया, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई. बच्चे ने स्कूल से बंक मारा और घर पर मां से डांट ना पड़े इसके लिए उसने खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी बना डाली. पूछताछ में बच्चे ने पुलिस ने बताया कि टीवी पर क्राइम शो देखकर दिमाग में यह आइडिया आया.
पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि एक गाड़ी वाले से उसका किडनैप किया था. वो किसी तहर से बचकर भागा और अपने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. बच्चे के बात सुनकर माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी.
बच्चे के बताए हुए गाड़ी नंबर और चालक के हुलिया पर पुलिस ने काम करना शुरू किया. शहर के CCTV फुटेज खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बच्चे को विश्वास में लेकर फिर से पूछा गया तो सही कहानी सामने आई.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बच्चे ने स्कूल से बंक मारा था. घर पर डांट पढ़ेगी इसलिए उसने झूठी कहानी रची. बच्चा टीवी पर क्राइम शो देखता था. इसलिए उसके मान में इस कहानी का आईडिया आया.
इस मामले पर पुलिस अधिकारी महेश कोंडावार ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के माता-पिता ने उन्हें बताया कि उनका बच्चा सुबह के समय स्कूल जा रहा था, तभी एक सफेद रंग की गाड़ी से दो लोग उतरे और उठाकर ले गए. रास्ते में जैसे ही गाड़ी धीरे हुई वो कूद गया और घर भागकर घर पहुंचा.
पुलिस ने बच्चे की बात पर यकीन किया और शहर पर लगे सीसीटीवी को चेक किए. उसने ना तो सफेद गाड़ी दिखी ना लोग. इस पर पुलिस को फिर शक हुआ कि बच्चा झूठी कहानी बता रहा है. फिर हमने उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.