![Crime News: हरदोई में सरकारी आवास के लिए रिश्वत ना देने पर पिता-पुत्र समेत तीन को मारी गोली, एक की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/8a64f3e8757f1a07292597762c2631b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Crime News: हरदोई में सरकारी आवास के लिए रिश्वत ना देने पर पिता-पुत्र समेत तीन को मारी गोली, एक की मौत
ABP News
Crime News: हरदोई में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां एक अधेड़ और उसके दो बेटों के गोली मार दी गई, जिससे अधेड़ पिता की मौत हो गई.
Crime News: हरदोई में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां एक अधेड़ शख्स और उसके दो बेटों के गोली मार दी गई, जिससे अधेड़ पिता की मौत हो गई. जबकि दो बेटे बुरी तरह जख्मी हैं. परिजनों ने बताया कि सरकारी आवास के लिए प्रधान और उसके गुर्गे रुपये मांग रहे थे. मांग ना पूरी होने पर उन्होंने गोली मार दी. मामले में एसपी ने बताया कि नामजद समेत कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कटिघरा निवासी गुल्लू अपने बेटे अनूप और प्रेम कुमार के साथ घर जा रहे थे. रास्ते में हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायीं. गुल्लू के सिर में गोली लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा अनूप व प्रेम कुमार गोली लगने से घायल हो गए. परिवार वालों ने प्रधान व उसके प्रतिनिधि समेत पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि गांव में गुटबाजी चल रही है. चुनाव की रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इसमें एक हमलावर शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.