![Crime News: माफिया बबलू प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/d1e50b83f0f4a7c9d4b9ac8b2f41a678_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Crime News: माफिया बबलू प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
ABP News
UP Crime News: अलीगढ़ (Aligarh) में माफिया (Mafia) बबलू प्रधान ने सरेआम एक युवक को अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा है. पुलिस (Police) उसकी जमानत (Bail) निरस्त कराने का बात कह रही है.
Aligarh Crime News: अलीगढ़ (Aligarh) के इगलास थाना क्षेत्र में काले तेल के माफिया (Mafia) और हिस्ट्रीशीटर द्वारा सरेआम अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है. दबंग काले तेल का माफिया बबलू इस समय जमानत पर बाहर है. पुलिस (Police) उसकी जमानत (Bail) निरस्त कराने का बात कह रही है.
जमानत पर बाहर है माफिया बबलू प्रधानदरअसल, अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में काले तेल का काम बड़े पैमाने पर होता है. पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए काले तेल के सबसे बड़े माफिया बबलू प्रधान को गिरफ्तार किया था. बबलू प्रधान इन दिनों जमानत पर बाहर है. उसका आज एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो सरेआम एक युवक को अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीट रहा है. वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.