Crime News: बोकारो में डबल मर्डर से सनसनी, बाबूलाल मरांडी बोले- झारखंड में चरमरा गई है कानून व्यवस्था
ABP News
Bokaro Double Murder: बोकारो में दुकान मालिक और मजदूर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.
Jharkhand Bokaro Double Murder Politics: झारखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला बोकारो (Bokaro) जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव का है जहां राशन दुकानदार और उसके साथ सो रहे मजदूर कि धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई है. मामले की जानकारी सुबह उस समय हुई जब दुकानदार कि पत्नी सुबह के वक्त दुकान पहुंची. मृतक की पत्नी का शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अब इसी मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.
चरमरा गई है कानून व्यवस्थाबाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ' बोकारो के चास में एक अधेड़ और एक वृद्ध व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई. झारखंड में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है, जनप्रतिनिधि, पुलिस और आम आदमी आये दिन अपराधियों के निशाने पर है. कानून व्यवस्था संभाल पाने में अक्षम @HemantSorenJMM जी ने अपराधियों को लीज पर राज्य दे रखा है.'