
Crime News: बरेली में मिस्ड कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, प्रेमी सहित 3 गिरफ्तार, 2 फरार
ABP News
Crime News: बरेली में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ घिनौनी साजिश रच उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने प्रेमिका को अरिल नदी के किनारे जंगल में दफन भी कर दिया.
Crime News: बरेली में मिस्ड कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हो गया. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ घिनौनी साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके शव को अरिल नदी किनारे जंगल में ले जाकर गड्ढा खोदकर दबा दिया. ढाई महीने पहले हुई वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सनसनीखेज घटना यूपी के बरेली की है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में दुर्गानगर निवासी 21 साल की प्रिया रुद्रपुर में जॉब करती थी. प्रिया अपने घर से 16 जुलाई को निकली थी लेकिन वो रुद्रपुर नहीं पहुंची, न ही उसके फोन पर उससे बात हो सकी. जिसके बाद परिजनों ने बारादरी थाने में प्रिया की गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान राजवीर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तरमीम कर दिया और फिर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गईं.