![Crime News: फौजी बनकर ठगी की वारदातों को देता था अंजाम, Police ने की पूछताछ तो उगले सनसनीखेज राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/adecfa31f2ae9f845b3b1ff8c43d8965_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Crime News: फौजी बनकर ठगी की वारदातों को देता था अंजाम, Police ने की पूछताछ तो उगले सनसनीखेज राज
ABP News
Alwar News: राजस्थान के अलवर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फौजी बनकर लोगों को सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी (Fraud) करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
Police Arrested Thug in Alwar: राजस्थान (Rajasthan) में अलवर (Alwar) जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने फौजी बनकर लोगों को सस्ते दामों में गाड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है. पुलिस (Police) ने बताया कि गिरफ्तार शातिर ठग अकबर मेव (23) ने पूछताछ में अब तक 50 लाख रुपये की ठगी (Fraud) करने की बात स्वीकार की है. आरोपी से 2 मोबाइल फोन (Mobile Phone) और 3 फर्जी सिम बरामद किए गए हैं.
अर्धसैनिक बल के जवानों के आईडी कार्ड बरामद अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम (Tejaswini Gautam) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुलाहेड़ी गांव जाने वाले रास्ते से आरोपी को ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को आरोपी के पास 2 मोबाइल में कई गाड़ियों की फोटो, अर्धसैनिक बल के जवानों के आईडी कार्ड, फौजियों की तस्वीर, रुपये लेन-देन के स्क्रीनशॉट, ठगी के संबंध में वॉयस मैसेज आदि मिले हैं.