![Crime News: करोड़ों की रिश्वत लेने के मामले में रेलवे के इंजीनियर समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज, छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/15d362381de072b869df963c299edc05_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Crime News: करोड़ों की रिश्वत लेने के मामले में रेलवे के इंजीनियर समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज, छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद
ABP News
Crime News: सीबीआई के मुताबिक इस मामले में आरोप है कि रेलवे अधिकारियों ने ठेकेदारों से उनको दिए गए काम के बदले रिश्वत ली.
Crime News: पिछले 10 सालों के दौरान करोड़ों रुपये की रिश्वत बैंक खातों और अन्य माध्यमों से लेने के आरोप में सीबीआई ने दक्षिण पश्चिम रेलवे बेंगलुरु के कार्यकारी अभियंता (एग्ज़क्यूटिव इंजीनियर) घनश्याम प्रधान समेत 4 सरकारी एवं निजी व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा एजेंसी ने 16 स्थानों पर छापेमारी की और छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने का दावा किया है.
सीबीआई के मुताबिक इस मामले में आरोप है कि रेलवे अधिकारियों ने ठेकेदारों से उनको दिए गए काम के बदले रिश्वत ली. दिलचस्प यह है कि यह रिश्वत आरोपी अधिकारियों ने अपने परिजनों के बैंक खातों में भी ट्रांसफर करवाई. रिश्वतखोरी का यह दौर साल 2011 से लगातार चलता आ रहा था और अब तक की आरंभिक जांच के मुताबिक सवा करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम रिश्वत के तौर पर ली जा चुकी थी.