
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..
ABP News
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सबसे विवादित लम्हा साल 1981 के एक वनडे मैच के दौरान आया था. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था.
Cricket Memories: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे. इन दोनों पड़ोसी देशों ने इस वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन दिखाया है. दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में महज 1-1 मुकाबला हारी हैं. रोचक बात यह भी है कि इस वर्ल्ड के ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है, वहीं न्यूजीलैंड को हराने वाली पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराया है. ऐसे में अब न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया का यह फाइनल एक यादगार फाइनल हो सकता है. क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच और भी यादगार भिड़ंत हुईं हैं. ऐसी ही तीन न भूल पाने वाली टक्कर आपसे साझा कर रहे हैं..
1974: जब टेस्ट में पहली बार न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरायासाल 1946 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में न्यूजीलैंड को हराया था. अगले 30 साल तक यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा. फिर न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक यादगार लम्हा आया. साल 1974 में क्राइस्टचर्च लंकास्टर पार्क में हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लैन टर्नर ने दोनों पारियों में शतक ठोंकी थी. उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली बार टेस्ट में जीत हासिल की थी. न्यूजीलैंड यह मैच 5 विकेट से जीता था.