Cricket Controversy: अब अश्विन ने चौंकाया, कहा- 3 साल पहले संन्यास के बारे में सोच रहा था, रवि शास्त्री के बयान से कुचला हुआ महसूस कर रहा था
ABP News
R Ashwin on Retirement: रविचंद्रन अश्विन की इसी साल टी-20 क्रिकेट में चार साल बाद वापसी हुई थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला था.
R Ashwin on Retirement: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया है कि उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास लेने के बारे में गंभीरता से विचार किया था. अश्विन ने इसके कारण का भी खुलासा किया है. अश्विन ने बताया कि टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद पर्याप्त समर्थन नहीं मिलने के कारण उन्हें ये विचार आ रहे थे.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में अश्विन ने कहा, 'साल 2018 से 2020 के बीच, मैंने कई आधारों पर क्रिकेट खेलना छोड़ने पर विचार किया. मैं सोचता था कि मैं बहुत कोशिश कर रहा हूं, लेकिन यह हो नहीं पा रहा है. उस दौरान मैंने जितना कठोर प्रयास किया, उतना ही ज्यादा यह महसूस होने लगा. मैं छह गेंद फेंकने के बाद थका हुआ सा महसूस करता था.'