
Cricket के बाद राजनीति की Pitch पर चमके Manoj Tiwary, TMC के टिकट पर Shibpur से जीता Bengal Assembly Election
Zee News
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने ग्रेटर कोलकाता (Greater Kolkata) क्षेत्र की शिबपुर (Shibpur) सीट से टीएमसी (TMC) के टिकट पर बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) जीता.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने हाल में ही राजनीति की पिच पर कदम रखा था. वो अपने पहले मुकाबले में कामयाब हुए. बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) में इनके सिर पर जीत का सेहरा सजा है. मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने ग्रेटर कोलकाता (Greater Kolkata) क्षेत्र की शिबपुर (Shibpur) सीट से टीएमसी (TMC) के टिकट पर बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Election) लड़ा था. उन्होंने बीजेपी (BJP) रथिन चक्रवर्ती (Rathin Chakraborty) को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.More Related News