Credit Card: वीजा कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, ये ई-कॉमर्स कंपनी नहीं लगी एक्स्ट्रा चार्ज
ABP News
Visa Credit Card Agreement: पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन रिटेल और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी अमेजन के शेयर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी महीने की शुरुआत में अमेजन के शेयर में उछाल दर्ज की गई.
Amazon Visa Credit Card Agreement: वीजा (Visa) और अमेजन (Amazon) ने एक करार किया है. इसके मुताबिक वीजा के क्रेडिट कार्ड (Visa Credit Card) का इस्तेमाल अमेजन पर करने पर ग्राहकों को किसी तरह की एक्स्ट्रा शुल्क (Extra Cost for Using Visa Card on Amazon) नहीं देना पड़ेगा. इस करार का फायदा दुनियाभर के वीजा ग्राहकों को मिलेगा. पिछले कुछ समय से वीजा और अमेजन में कुछ विवाद चल रहा था. इस कारण अमेजन ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) और सिंगापुर (Singapur) के वीजा ग्राहकों को पर 0.5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा शुल्क लगा रहा था. अब ब्रिटेन (Britain) की अमेजन भी वीजा ग्राहकों के पेमेंट (Online Payment Through Visa Credit Card) को स्वीकार करेगी. ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के वीजा ग्राहकों को एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जिसके करोड़ों ग्राहक पूरी दुनिया में मौजूद है. इसके साथ ही वीजा भी दुनिया की बड़ी कार्ड कंपनी है. इस दोनों कंपनियों के विवाद के कारण ग्राहकों को बड़ी परेशानी की सामना करना पड़ रहा था. इस करार के बाद दोनों के ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क देने से मुक्ति मिलेगी.