Credit Card को अपग्रेड कराने से पहले जान लें यह जरूरी बातें, बाद में फायदे में रहेंगे आप!
ABP News
अपने खर्च और कमाई को सही तरीके से चेक करने के बाद ही क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का फैसला लें. कई बार लोग दूसरों को देखकर क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करा लेते हैं जिसकी उन्हें जरूरत नहीं होती है.
पिछले एक 10 से 15 सालों में बैंकिंग में बहुत बड़े और क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं. एक समय जब लोग कैश निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होते थे. लेकिन,तकनीक में बदलाव के साथ बैंकिंग व्यवस्था में कई नई सुविधाएं जुड़ने लगी. इसमें नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट आदि जैसी कई नई सुविधाएं शुरू हो गई. आजकल लोग जमकर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगे. बैंक और फाइनेंशियल कंपनी भी लोगों को कम चार्जेस पर क्रेडिट कार्ड मुहैया करा रहे हैं.
कई ई-कॉमर्स कंपनियां भी क्रेडिट कार्ड बड़े डिस्काउंट के ऑफर्स देने लगी हैं. लोग महीने भर क्रेडिट कार्ड से आसानी से शॉपिंग करते हैं और महीने के अंत में वह इसका बिल भरते हैं. कई बार ग्राहकों को कंपनियां क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का ऑफर देती है. तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड अपग्रेड क्या होता है और क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करते वक्त हमें किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए