CPL 2021: फाइनल में पहुंची Gayle की टीम पैट्रियट्स, सेंट लूसिया किंग्स से होगी टक्कर
ABP News
सीपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला जाएगा. गेल ने सेमीफाइनल में 42 रन की पारी खेली.
CPL 2021: कैरेबियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दो धमाकेदार सेमीफाइनल मुकाबले देखने को मिले. सेंट लूसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में जीत दर्ज कर कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है. पैट्रियट्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को सात विकेट से हराया जबकि किंग्स ने गत चैम्पियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 21 रन से शिकस्त दी.
पैट्रियट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वारियर्स के लिये शिमरोन हेटमायेर के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका. हेटमायेर ने नाबाद 45 रन की पारी खेली. पैट्रियट्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 178 रन बनाये. स्पिनर जोस रूस जागेसर और फवाद अहमद ने दो दो विकेट लिये. हेटमायेर ने 20 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें से 25 रन पारी के आखिरी ओवर में बने.