
CPL 2021: छक्का रोकने के लिए हवा में उड़ा खिलाड़ी, देखकर गेंदबाज और बल्लेबाज के उड़ गए होश- Video
NDTV India
CPL 2021: बारबाडोस रॉयल्स के खिलाड़ी हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr) ने गजब की फील्डिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया. सीपीएल ने अपने ट्विटर पर हेडन वॉल्श जूनियर की असाधारण कोशिश का वीडियो शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
CPL 2021 का रोमांच शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट के आगाज के साथ आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज अपना कमाल दिखाने में सफल हो गए हैं. वहीं, गेंदबाज इसुरु उड़ाना ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया. इसके अलावा एक और खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी है, जिसने अपनी फील्डिंग से हर किसी को हैरान कर दिया है. सीपीएल के दूसरे मैच में बारबाडोस रॉयल्स की टीम को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम ने 21 रन से हरा दिया. बारबाडोस रॉयल्स के खिलाड़ी हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Jr) ने गजब की फील्डिंग कर हर किसी को हैरान कर दिया. सीपीएल ने अपने ट्विटर पर हेडन वॉल्श जूनियर की असाधारण कोशिश का वीडियो शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.More Related News