![CPL 2021: क्रिस गेल ने लगाया ऐसा छक्का जिससे टूटा ड्रेसिंग रूप का शीशा, गेंदबाज के उड़ गए होश Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/8d386bs_chris-gayle-six_650x400_27_August_21.jpg)
CPL 2021: क्रिस गेल ने लगाया ऐसा छक्का जिससे टूटा ड्रेसिंग रूप का शीशा, गेंदबाज के उड़ गए होश Video
NDTV India
क्रिस गेल (Chris Gayle) के कारनामें से फैन्स वाकिफ हैं, क्रिकेट के मैदान हो या फिर क्रिकेट के मैदान के बाहर, अपने कारनामें से फैन्स का दिल जीतते रहते हैं.
क्रिस गेल (Chris Gayle) के कारनामें से फैन्स वाकिफ हैं, क्रिकेट के मैदान हो या फिर क्रिकेट के मैदान के बाहर, अपने कारनामें से फैन्स का दिल जीतते रहते हैं. इन दिनों गेल सीपीएल (CPL) में खेल रहे हैं. क्रिस गेल अपनी बल्लेबाजी के दौरान हवाई छक्का मारने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में सीपीएल 2021 के अपने पहले ही मैच में गेल ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में गेल सेंट किट्स एंड नेविस की ओर से खेल रहे हैं. पहले मैच में बारबाडोस रॉयल्स की टीम को सेंट किट्स ने 21 रन से हरा दिया. इस मैच में गेल भले ही केवल 12 रन ही बना सके लेकिन उनके द्वारा मारे गए एक छक्के ने सभी को हैरान कर दिया है.More Related News