CoWin पोर्टल अब विदेश यात्रा को भी बनाएगा 'आसान', जोड़ा जाएगा नया फीचर
NDTV India
CoWin प्रमुख आरएस शर्मा ने बताया कि हमारे पास जो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और आंकड़ा है वो बिलकुल WHO के जरूरत के डेटा के मुताबिक है. कोशिश हो रही है कि जिस किसी देश में यहां के लोग ट्रैवल करें और जैसे सर्टिफिकेट की उस देश में उनको जरूरत हो, ठीक वैसे ही cowin के ज़रिए उन्हें मिल जाए.
कोरोना टीकाकरण से संबंधित CoWin पोर्टल (CoWin portal) अब लोगों की विदेश यात्रा को भी आसान बनाएगा. जल्द ही जिस देश को जो टीका चाहिए, वह CoWin प्लेटफॉर्म से हासिल हो सकेगा. इस नए फीचर को जल्द ही CoWin पर Add किया जाएगा. CoWin प्रमुख आरएस शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने अलग-अलग देशों के हिसाब से वैक्सीन को लेकर ज़रूरी डेटा का खाका तैयार किया है. टीके से संबंधित जितना भी आंकड़ा हो, हमारा प्लेटफॉर्म आसानी से ले सकता है. इसकी क्षमता में कोई कमी नहीं है. शर्मा ने विश्वास जताया कि टीकाकरण की रफ्तार और जोर पकड़ेगी.More Related News