
CoWIN ऐप हुआ ठप, 18 साल से अधिक उम्र के लिए वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही खराबी
NDTV India
बहुत सारे लोगों ने जैसे ही इस पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास किया तो मैसेज आया कि कोविन (CoWIN) सर्वर अभी समस्या का सामना कर रहा है. कुछ वक्त बात प्रयास करें.
देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccination above 18 years) शुरू होते ही कोविन ऐप पर इसका सिस्टम क्रैश कर गया. बहुत सारे लोगों ने जैसे ही इस पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयास किया तो मैसेज आया कि कोविन (CoWIN) सर्वर अभी समस्या का सामना कर रहा है. कुछ वक्त बाद प्रयास करें.ट्विटर ऐसे मैसेज से भरा हुआ है जिसमें CoWin app की बेवसाइट के 'क्रैश' होने या फिर ठीक से नहीं चलने की बात कही गई है. गौरतलब है कि कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के अंतर्गत एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होना था. 18 से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों ने जब वैक्सीनेशन के रजिस्टर करना शुरू किया तो उन्हें यह परेशानी सामने आई. वैक्सीन के राष्ट्रव्यापी तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शाम चार बजे से प्रारंभ हुआ है.More Related News