Cow Dung Paint: बस्तर में गाय के गोबर से तैयार होगा प्राकृतिक पेंट, फायदे सुनकर हो जाएंगे हैरान
ABP News
Cow Dung Paint: सरकार की गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) के तहत गौठानों (Gauthan) में खरीदे जा रहे गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जाएगा. 50 हजार मवेशी मालिकों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है.
Cow Dung Paint: अब तक आपने गाय के गोबर से कंडे, दिया, गैस और खाद बनाते सुना होगा, लेकिन अब गोबर (Cow Dung) से प्राकृतिक पेंट (Paint) तैयार किया जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैयारी शुरू कर दी गई है. दरअसल सरकार की गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) के तहत गौठानों (Gauthan) में खरीदे जा रहे गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहली बार गोबर से बनाए जाने वाले पेंट का निर्माण बकावंड ब्लॉक के मंगनार और सतलावण्ड गांव के साथ नगर निगम संचालित एक गौठान में किया जाएगा. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद बस्तर जिले के गौठानों में योजना शुरू करने की कवायद चल रही है.