
Covovax के पहले बैच पर अदार पूनावाला गदगद, बोले- '18 साल से कम उम्र वालों पर होगा प्रभावी'
NDTV India
भारत ने अभी तक बच्चों के लिए एक भी कोरोनावायरस वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है. अब तक तीन वैक्सीन- भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, SII की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक वी - को वयस्कों के लिए मंजूरी दे दी गई है. सूत्रों ने कहा है कि सीरम इन्स्टीट्यूट की योजना अगले महीने बच्चों पर कोवावैक्स परीक्षण शुरू करने की है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), जो देश में नोवावैक्स (Novavax) के कोविड-19 वैक्सीन Covavax का उत्पादन कर रहा है, ने आज कहा कि "एक नए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है" क्योंकि कंपनी ने इस सप्ताह पुणे इकाई में Covavax वैक्सीन के पहले बैच का उत्पादन शुरू किया है.More Related News