
Covishield Vaccine: कोविशील्ड वैक्सीन के दो टीकों के बीच गैप को कम करने पर विचार कर रही है सरकार
ABP News
Covid-19 Vaccination: कोविशील्ड के दो टीके के बीच अंतराल को कम करने पर विचार किया जा रहा है और NTAGI यानी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन इन इंडिया में इस पर चर्चा की जाएगी.
Covid-19 Vaccination: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के दो टीके के बीच अंतर को घटाने पर सरकार विचार कर रही है. इस वक्त दोनों टीके के बीच 12 हफ्ते का गैप रखा गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से गुरूवार को बताया कि कोविशील्ड के दो टीके के बीच अंतराल को कम करने पर विचार किया जा रहा है और NTAGI यानी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्युनाइजेशन इन इंडिया में इस पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले, भारत की दो बड़ी पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स की एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज़ की अंतराल को 12 हफ्ते से कम कर 8 हफ्ते करने के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी है. इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन और इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन ने सरकार को इस बारें में चिट्टी लिखी है. उनका तर्क है कि लगातार सामने आ रहे म्युटेशन और संक्रमण को रोकने के लिए ऐसा करना सही होगा.More Related News