
Covishield के उत्पादन के तेजी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट का 'ऐलान', ''हासिल किया टारगेट''
NDTV India
सीरम इंस्टीट्यूट के सूत्रों ने NDTV को बताया, कोविड के 100 से 110 मिलियन डोज का उत्पादन करने का जुलाई का वादा पूरा कर लिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन भारत के वैक्सीनेशन अभियान के मख्य आधार है.
कोरोना वैक्सीन Covishield का उत्पादन इस माह करीब 110 मिलियन डोज (11 करोड़ डोज) तक बढ़ाया गया है. कोरोना की तीसरी लहर की चुनौती के बीच देश में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की समस्या के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सीरम इंस्टीट्यूट के सूत्रों ने NDTV को बताया, 'कोविड के 100 से 110 मिलियन डोज का उत्पादन करने का जुलाई का वादा पूरा कर लिया गया है.' गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन भारत के वैक्सीनेशन अभियान के मख्य आधार है. देश के टीकाकरण कार्यक्रम को देरी, नीतिगत बदलाव और आपूर्ति की बाधाओं के दौर से गुजरना पड़ा है.More Related News