
Covishield की 2 डोज के बीच अंतराल बढ़ाना "उचित", भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे वैक्सीन: US के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट
NDTV India
सरकार ने कोविशील्ड टीके की दो डोज लगवाने के बीच के समय को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने का फैसला लिया है. तीन महीने में यह दूसरी बार है जब कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक लगवाने के बीच के समय को बढ़ाया गया है. सरकार के इस कदम की एक बार फिर आलोचना हो रही है. हालांकि, डॉक्टर फाउची ने कहा, वैक्सीन की 2 डोज के बीच के अंतर को बढ़ाना प्रभावकारिता के दृष्टिकोण से भी फायदेमंद होगा.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले अब भी साढ़े तीन लाख से ऊपर बने हुए हैं. कोरोना संकट को काबू करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. इस बीच, व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "भारत में कोरोना संकट को खत्म करने के लिए COVID-19 टीकाकरण में तेजी लाना जरूरी है और कोविशील्ड (Covishield) की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाना एक 'उचित दृष्टिकोण' है."More Related News