
CoviSelf Home Test Kit से अब खुद करें कोरोना जांच, दो मिनट में टेस्ट और 15 मिनट में रिजल्ट
NDTV India
किट को तैयार करने वाली कंपनी, Mylab Discovery Solutions के डायरेक्टर सुजीत जैन के हवाले से कहा, टेस्ट को करने में केवल दो मिनट लगते हैं और 15 मिनट में रिजल्ट मिल जाता है. यह किट देशभर की सात लाख से ज्यादा फार्मेसी और हमारी ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर के यहां अगले सप्ताह से तक उपलब्ध होने लगेगी.
देश की पहली रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट CoviSelf से टेस्ट करने में केवल दो मिनट का समय समय लगता है, यही नहीं, 15 मिनट में टेस्ट का रिजल्ट मिल जाता है. किट का निर्माण करने वाली पुणे स्थित फर्म की ओर से यह दावा किया गया. इस टेस्ट किट को, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में नोडल बॉडी, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को मंजूरी दी है. समाचार एजेंसी ANI ने किट को तैयार करने वाली कंपनी, Mylab Discovery Solutions के डायरेक्टर सुजीत जैन के हवाले से कहा, 'टेस्ट को करने में केवल दो मिनट लगते हैं और 15 मिनट में रिजल्ट मिल जाता है. यह किट देशभर की सात लाख से ज्यादा फार्मेसी और हमारी ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर के यहां अगले सप्ताह के अंत तक उपलब्ध होने लगेगी.'More Related News