Covid XE Variant in India: देश में कोरोना का नया वेरिएंट, जानें पहले मरीज़ की कैसी है हालत और क्या हैं लक्षण
ABP News
XE वैरिएंट से एक महिला संक्रमित पाई गई हैं. 50 साल की महिला दक्षिण अफ्रीका की नागरिक हैं. उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हुए हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच बुधवार को मुंबई में एक साथ दो नए वेरिएंट के केस की पुष्टी के बाद हड़कंप मच गया है. मुंबई में कोरोना के कप्पा और XE वेरिएंट के मरीज़ मिले हैं. वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. 376 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 230 सैंपल के नतीजे पॉजिटिव आए. इनमें से 228 ओमिक्रोन वेरिएंट के केस निकले. इसी में एक मामला कप्पा वेरिएंट और एक 'XE' वेरिएंट का निकला है.
XE वेरिएंट से कौन है पॉजिटिव और कैसे हैं लक्षण?
More Related News