Covid Wave: कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्यों ने शुरू की तैयारी, बच्चों के बचाव पर है फोकस
ABP News
Covid Wave: कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्यों का फोकस बच्चों के बचाव पर है. कई राज्यों ने अपने अस्पतालों में बच्चों के लिए ज्यादा बेड और ऑक्सिजन का इंतजाम करना शुरू कर दिया है.
Covid Wave: कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए देश के कई राज्यों ने इस से निपटने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार राज्यों का फोकस बच्चों पर है. देश भर में स्कूलों के खुलने के साथ ही इन्हें कोविड की सम्भावित तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. कई राज्यों ने अपने अस्पतालों में बच्चों के लिए ज्यादा बेड और ऑक्सिजन का इंतजाम करना शुरू कर दिया है. देश में कई वैक्सीन निर्माता कंपनी बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन के ट्रायल फेज में हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक बच्चों के लिए भी कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.More Related News