
Covid Vaccine Zycov-d: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- बच्चों के लिए जल्द उपलब्ध होगी कोविड वैक्सीन 'जाइकोव-डी'
ABP News
बच्चों के लिए कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का उत्पादन कंपनी ने शुरू कर दिया और बाजारों में जल्द आने की उम्मीद है. गुजरात में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसका आश्वासन दिया है.
अहमदाबाद: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ ‘जाइकोव-डी’ वैक्सीन का कंपनी ने उत्पादन शुरू कर दिया है और जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी. ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के अंतिम दिन शनिवार को मनसुख मांडविया गुजरात में थे. मांडविया ने पहले बोटाड जिले के गढ़डा के एक मंदिर में भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद लिया और उसके बाद कई मंदिरों का दौरा किया. गौरतलब है कि जाइडस कैडिला की कोविड रोधी वैक्सीन भारत के औषधि महानियंत्रक से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. जाइडस कैडिला की जाइकोव-डी डीएनए आधारित दुनिया की पहली वैक्सीन है. मांडविया ने बताया कि 12 वर्ष की आयु से ज्यादा लोगों के लिए ये वैक्सीन तीन खुराक में बनाई गई है. देश में बनी जाइडस कैडिला की कोविड वैक्सीन जाइकोव-डी को मान्यता शुक्रवार मिली. कोरोना के खिलाफ ‘जाइकोव-डी’ वैक्सीन का उत्पादन शुरूMore Related News